Happy New Year 2023: आओ नए साल में बनाए नये लक्ष्य

तो सबसे पहले आप सभी को नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाए ( Wish you Happy New Year 2023) और आशा करता हूँ की ये नया साल आप को खुशयों से भर दे और आप जो भी पाना चाहते है अपने इस जिंदगी से आप उसे पा लें तो आए अब बात करते है की क्या लक्ष्य आप बना सकते है इस नए साल में और क्या कुछ आप को करने की जरूरत है अपने आप को इक बेहतर सुलझा हुया इंसान बनाने में।

Happy-New-Year-2023-cover-image
Wish you Happy New Year 2023 Image: Canva

जैसा की आप को पता है की हम नए साल में प्रवेश करने वाले है जल्द ही 1 जनवरी आने वाला है और इस नए साल 2023 में भी हमारी बहुत सारी उम्मीदें है की सब कुछ अच्छा रहेगा जैसा की आप ने सुना ही होगा की न्यूज में लॉकडाउन (lockdown) लगाने की बात हो रही है और ये खबर काफी लोगों के नए साल (New Year) के जशन को फीका करने का काम कर रही है

लेकिन फिर भी हमको अपने आप पे भरोसा रखना चाहिए क्युकी जिस तरीके से हमने पहले भी कोरोना को हराया है इस बार भी हरा पाएंगे । और आप को पता ही होगा की अब ये कोई नई चीज नहीं रही है लोगों के लिए तो अब आशा करता हूँ की लोग इससे डरने की जगह अपने आप को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बड़ाने में ध्यान देंगे और सब अच्छा ही होगा।

तो अब बात करते है की अगर आप को ये लगता है की ये कोरोना की वजह से हम कुछ नहीं कर पायेगे नए साल में जो हमने सोच रखा था तो आप को ये समझना पड़ेगा की परिस्थिति कैसी भी हो अगर हम अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते है तो हम उसे कर सकते है इस नए साल (New Year) में अपने लक्ष्य बना कर जैसा की आप को पता होगा की

विगत वर्षों में बहुत सारी चीजें बदली है अगर आप कुछ नया पढ़ना भी चाहते है तो आप वो भी कर सकते है क्युकी आप को पता होगा की आज के समय में आप जो कुछ भी पढ़ना चाहें पढ़ सकतें है क्युकी आप के पास वो साधन है और ऐसा ही हमने किया था पिछली बार जब lockdown लगा था तो आप को सिर्फ ये सीखने की जरूरत है की हम इस समय का कैसे बेहतर तरीके से उपयोग करनें और अपने आप को भविष्य में सफल बनाएं ।

happy new year 2023 resolutions (नए साल 2023 के लिए कुछ संकल्प)

आप को क्या ये पता है की जब भी हम नए साल के बारे में सोचते है तो पहला खयाल आता है की सायद पिछली साल की तरीके से ये साल भी निकाल जाएगा और पता नहीं हम कुछ अच्छा कर भी पायेगें या नहीं तो मैं आप को बता दूँ की अगर आप ये सोच लें की आप इस नए साल (New Year) को अछे से उपयोग करना चाहते है तो आप जरूर कर पाएंगे अगर मैं बताऊँ की मैं पिछली साल क्या लक्ष्य बनाया था और उसे पूरा करने के लिए क्या किया तो आप को जरूर समझ आएगा की अपने आप को कुछ अच्छा सिखाने की लिए आप क्या नया प्रयाश कर सकते है।

तो हमारा लक्ष्य जो था वो काफी पुराना था मैं बचपन से ये देखते आ रहा हूँ की लोग अछे से इंग्लिश बोल पा रहे है तो मैं भी अपने इंग्लिश को सुधारना चाहता था लेकिन मुझे ये नहीं पता था की इसका सही तरीका क्या है जैसे पहले मुझे किताबों के जरिए और जो मेरे गाँव और कस्बों के शिक्षकों ने बताया की आप को इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश ग्रामर को सीखना होगा

और मैंने वो सीखी लेकिन मेरी इंग्लिश तब भी नहीं सुधरी और मैनें बहुत बार हाथ पैर मारे की किसी तरह मैं इंग्लिश सीख जाऊ लेकिन कोई भी उपाय काम में नहीं आ रहा था फिर जब 2017 में मेरे पापा में मुझे 12th पास करने के बाद मोबाईल दिया

तो मैंने इंटरनेट की मदद से काफी जानकारी लेना शुरू कर दिया ये ब्लॉगिंग का idea भी वही से मिला था तो इस तरीके से मैंने अंग्रेजी सीखने के बहुत सारे विडिओ को देखा और मुझे ये पता चला की जो तरीका मेरे यहाँ के अध्यापक बता रहे थे वो उनपर खुद लागू नहीं हो रहे थे तो भला वो मेरे को कैसे अंग्रेजी बोलना सिखा पाते

अब जब मुझे ये पता चला की इंग्लिश बोलने के लिए उसे अछे से सुनना पड़ेगा और बोलने का अभ्यास करना पड़ेगा तभी बोल पाऊँगा तब मुझे लगा की सायद अब मै सही रास्ते पर उन और उसकी वजह से मैंने अपने इंग्लिश काफी हद तक ठीक की है क्युकी ये आप को खुद से महसूस होने लगता है

तो मेरा यही कहना है की अगर आप इस नए साल (New Year) में ये ठान लो की मुझे भी अपने इस जीवन को सफल बनाना है और उसके लिए हर आने वाले नए साल में मई अपने आप में एक अच्छा सुधार जरूर करूंगा तो वो दिन दूर नहीं जब आप देखोगे की आप पहले से ज्यादा समझदार और ज्यादा आसानी से अपनी समस्या हो हल कर पा रहे हो तो आप को अभी कोरोना से डरने की जरूरत है। आप को सिर्फ अपने आप को बेहतर बनाने के लिए लड़ने की जरूरत है उन सभी समस्याओं से जो आप को आप के लक्ष्य को पाने में बाँधा उत्पन्न कर रहे है।

अब हमने आप को इस नए साल के बारे मे जो बटन था वो बता दिया है तो अब आप की बारी है की आप भी अपने सभी दोस्तों और जानने वालों को नए साल की बधाई दें और इस पोस्ट को शेयर करें आशा करता हूँ की ये नया साल आप को ढेर सारी खुसियाँ लेकर आएगा ।

Wish you Happy New Year 2023

दोस्तों अगर आप का मन मेरे जैसे टेक्नॉलजी वाले खबरों मे लगता है तो आप मेरा ये पोस्ट एक बार जरूर देखें आप को अच्छा लगेगा । – न्यूरालिंक (Neuralink) क्या करती है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *