एलोन मस्क को कौन नहीं जनता क्या आप को पता है की Elon Musk अपने फेमस ventures की वजह से जाने जाते है हाल ही में उन्होंने twitter को खरीद कर दुनियाँ में तहलका मचा रखा है। और उनकी company (Space-X ) और Tesla भी ऊंचाइयों को छु रही है। क्या आप को पता है की उनका एक और काफी फेमस वेन्चर है जिसका नाम Neuralink है तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे की आखिर इस कंपनी का काम क्या है और क्या बनती है ये कंपनी जैसा की आप को पता ही होगा की एलोन मस्क अपने इन्ही innovative ideas के कारण ही सुर्खियों में रहते है।

न्यूरालिंक (Neuralink)का उद्देश्य क्या है?
न्यूरालिंक (Neuralink) को 2016 में एलोन मस्क और कुछ इंजीनियर की टीम ने मिलर स्टार्ट किया था जिसका उद्देश्य दिमाग के लिय एक ऐसी चिप का आविष्कार करना है जो इंसानों को अपने दिमाग के सिग्नल को डायरेक्ट कंप्युटर और किसी भी टेक्निकल डिवाइस में आसानी से transmit कर पाए जिससे हम किसी भी कंप्युटर और स्मार्टफोन जैसे सभी टेक्निकल उपकरणों को बिना टच कीये ऑपरेट कर पाएं । Neuralink Brain Chip: एलॉन मस्क की कंपनी Neuralink न्यूरल इंटरफेस टेक्नोलॉजी पर काम करती है।
आसान भाषा में आप ये कह सकतें है की इस Neuralink chip की मदद से आप अपने दिमाग की गतिविधि के माध्यम से कंप्युटर और अन्य डिवाइसेस को कंट्रोल कर सकतें है और आप सोच कर भी अपने स्मार्ट फोन को चला पाएंगे । अगर ऐसा कुछ होता है तो ये दिव्यांग लोगों और पैरालाइसिस के मरीजों के लिए काफी हद तक एक सही उपकरण साबित हो सकता हैं।
जैसा की आप को पता है की ये एक मेडिकल साइंस का प्रोजेक्ट है इसमें एलोन मस्क कुछ ऐसा तयार करना चा रहें है जिसकी मदद से इंसान के दिमाग में एक चिप लगाया जा सके और फिर इसकी help से लोग अपने उन सभी कामों को कर सकते है जो आप सोच सकते है। जैसे आप अपने smartphone को भी अपने दिमाग से चला सकते हैं बिना किसी स्क्रीन को टच किए । हलकी इसके और भी उदाहरण हो सकते है जैसे लकवा ग्रस्त लोगों और जिनके हाथ पैर काम नहीं कर रहे है वो भी कंप्युटर और स्मार्ट फोन चला सकेंगे और मेडिकल साइंस की दुनियाँ में दिमाग को समझने मे भी मदद मिल सकती है। मस्क ने बताया कि अगले 6 महीने में संभवतः हम किसी इंसान के दिमाग में Neuralink chip को लगा कर ट्रायल कर सकेंगे.
We are now confident that the Neuralink device is ready for humans, so timing is a function of working through the FDA approval process
— Elon Musk (@elonmusk) December 1, 2022
वैसे ये सारी बातें काफी ज्यादा अद्भुत लगती है अभी और ये तय कर पाना मुस्किल है की इसका कितना सदुपयोग होगा । फिर भी अभी ये पूरे तरीके से तयार नहीं है इसका अभी जानवरों पर trial चल रहा है बताया जाता है की बंदर पर ये Neuralink चिप लगाने के बाद बंदर अपने दिमाग की मदद से गेम खेल पा रहा था इसके बारे में 2021 में एक विडिओ भी सामने आया था लेकिन हाल ही में ये भी खबर आई है की कुछ जानवरों की trial के दौरान जान भी गई है ।
अब देखने वाली बात ये है की इस न्यूरालिंक (Neuralink) कंपनी को कब तक इंसानों पर ट्रायल करने का अप्रूवल मिलता है और इसपर क्या regualtion लगाए जा सकते है ।
अगर आप को इसी तरीके के साइंस से रिलेटेड पोस्ट पड़ने में मज़ा आता है तो आप और भी कुछ चुनिंदा पोस्ट पढ़ सकतें है जैसे की cryptocurrency kya h और इसी तरीके के और टेक्नॉलजी से जुड़े लेख ।
Pingback: metaverse kya hai - वर्चुअल दुनियाँ मेटावर्स क्या हैं
Pingback: Happy New Year 2023: आओ नए साल में बनाए नये लक्ष्य