आज हम इस पोस्ट में जानेगें पॉडकास्ट का मतलब हिन्दी में (podcast meaning in hindi) तो अगर आप को ये नहीं पता है की पॉडकास्ट का हिन्दी में मतलब क्या हैं तो चलिए समझते है। जिस तरीके से इंटरनेट घर घर पहुँच रहा है लोगों को काफी नई चीजों के बारे में पता चल रहा है । जिसमें से एक है पॉडकास्ट जो की काफी ज्यादा popular हो रहा है धीरे धीरे हलाकी भारत में इसका इतना ज्यादा क्रेज नहीं है लेकिन दुसरें देशों जैसे अमेरिका में काफी ज्यादा बात होती है लेकिन फिर भी अगर आप के दिमाग में ये Question आया है तो उसे solve करना जरूरी हैं ।
जैसा की मैंने बताया पॉडकास्टिंग इंडिया में भी अब popular होना सुरू हो चुका हैं तो अगर आप को भी जानना है। की पॉडकास्ट क्या होता है और कैसे पॉडकास्ट शूर कर सकते (how to start podcast)है तो तो आप को मेरा पॉडकास्ट एक बार सुनना चाहिए जहां पर मैंने podcasting के बारे में काफी विस्तार से बता रखा है आप को जरूर सुनकर अच्छा लगेगा ।
पॉडकास्ट का अर्थ हिन्दी में क्या होता हैं (meaning of podcast in hindi)
Podcast एक प्रकार का रेडियो हैं जो की इंटरनेट की सहायता से चलता है। जैसे आप पहले टीवी पर कार्यक्रम देखा करते थे लेकिन अब आप यूट्यूब पर सारे Program देख सकते है और अपने मन पसंद का प्रोग्राम देख सकतें हैं । ठीक उसी प्रकार से पॉडकास्ट भी नए जवाने का रेडियो है। जहां पर आप वो सब program सुन सकते है जो आप को पसंद है।

तो आप ये कह सकतें है की podcast एक audio file होती है । जो की इंटरनेट पर अपलोड की जाती है। जिसको आप अपने podcast app के माध्यम से सुन सकतें हैं । अभी आप बहुत सारे ऐसे femous एप देख सकते है जो ये सुविधा provide करते है और कुछ music player में भी पॉडकास्ट सुनने का feature देखा जा सकता है। यहाँ नीचे मैं आप को कुछ लोकप्रिय पॉडकास्ट प्लेयर (Best podcast apps) के बारे में बता रहा हूँ जिन पर आप पॉडकास्ट सुनने के मजे ले सकते हैं ।
- Apple Podcasts (एप्पल पॉडकास्ट )
- Google Podcast (गूगल पॉडकास्ट )
- Spotify
- Audible (ऑडबल)
- Stitcher
- TuneIn Radio (ट्यून इन )
- Kuku FM (कुकु एफ़एम)
- jiosaavn podcast (जिओ सावन )
तो जैसे आप ने देखा की बहुत सारे पॉडकास्ट एप है जो की लोग इस्तेमाल करते है पॉडकास्ट सुनने के लिए तो अगर आप को पॉडकास्ट सुनना है तो इनमें से किसी एप पर आप सुन सकते हो तो मैं आशा करता हूँ की मैंने आप का जो प्रश्न था की पॉडकास्ट क्या होता है उसको दे दिया है लेकिन अगर आप को लगता हैं की आप को पॉडकास्ट के बारे में और जानना है तो आप मुझे message कर सकते है मेरे instagram पर
podcast कितने प्रकार का हो सकता हैं
वैसे पॉडकास्ट का कोई प्रकार नहीं होता है आप इसको बहुत सारे type से कर सकते हो लेकिन यहाँ पर मैं आप को कुछ पॉडकास्ट के प्रकार बताऊँगा जो की आज कल लोग करते है
Solo Podcast (एक व्यक्ति का पॉडकास्ट)
जब आप अपने पॉडकास्ट को अकेले ही रिकार्ड करके अपलोड करते है जिसमें सिर्फ आप की ही आवाज होती है वो पॉडकास्ट सोलो पॉडकास्ट होते है क्युकी आप उसको अकेले करते है और आप उसे अकेले ही मैनेज कर रहें है जसे आप मेरा पॉडकास्ट (podcastgyaan )सुन सकते है वो एक solo podcast है।
Duel Podcast (दो व्यक्ति का पॉडकास्ट )
जब एक से ज्यादा लोग एक साथ पॉडकास्ट करते है तो वो फिर solo podcast नहीं रह जाता उसे हम डूअल पॉडकास्ट कह सकते है लेकिन यहाँ पर ये ही दो type के पॉडकास्ट नहीं होती बहुत सारे पॉडकास्ट के प्रकार हो सकते है जैसे story telling पॉडकास्ट, Conversational Podcasts और Roundtable Podcasts तो आप देख सकते है की कितने सारे प्रकार है पॉडकास्ट के जिसमें कुछ पॉडकास्ट इंटरव्यू वाले भी हो सकते है तो यहाँ पर मई ये बताना चाहता हूँ की पॉडकास्ट को या तो एक आदमी या फिर एक से अधिक लोग कर सकते है और वो कोई सा भी पॉडकास्ट हो सकता है एक व्यक्ति वाला या दो व्यक्ति वाला।
पॉडकास्टर क्या होता हैं (podcaster meaning)
अगर आप अपने audio और talk को पॉडकास्ट एप के द्वारा इंटरनेट पर अपलोड करते हो ताकि लोग उसे सुन सके तो आप एक तब आप एक podcaster हो सकते हो चलो इसे थोड़ा अछे से समझते है की podcaster क्या होता है। तो जिस तरीके से यूट्यूब पर वीडियोज़ अपलोड करने वाले लोगों को youtuber कहते है उसी तरीके से पॉडकास्ट जो लोग करते है उन्हे पोड़कस्टेर बोलते हैं।
निष्कर्ष
तो जैसा की आप ने देखा की हमने यहाँ पर आप को पॉडकास्ट का अर्थ हिन्दी में (podcast meaning in hindi) बताया और ये भी बताने की कोसिस की की पॉडकास्ट कितनें प्रकार का हो सकता है । हालकि पॉडकास्ट एक ऐसा माध्यम है जो लोग जो आप को पसंद आ सकता है अगर आप विडिओ बनाने में सक्षम नहीं है या फिर आप अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते तो आप एक podcaster के रूप में अपनी प्रतिभा दुनियाँ को दिखा सकते है और पैसे भी कमा सकते है।
आशा करता हूँ की इस लेख में मैं आप के प्रश्न podcast meaning in hindi का उत्तर दे दिया है अगर आप को फिर भी पॉडकास्ट के बारे में जानना है तो आप अगले पोस्ट का इंतजार कर सकते है और अगर आप को पॉडकास्ट के बारे में इंग्लिश भाषा में जानना है तो आप what is podcast को देख सकते है। धन्यवाद ।
Pingback: What is podcast in hindi in 2023 (पॉडकास्ट क्या होता है?)