क्या आप को पता है की लोग आज कल मेटावर्स के बारे में बात कर रहे है लोगों का कहना है की आप मेटावर्स की दुनियाँ में वो सब कुछ कर पाओगे जो आप real world में नहीं कर सकते लेकिन जो असली की दुनियाँ में होता है वो सब कुछ कर पाओगे तो आओ दोस्तों जानते है मेटा वर्स के बारे में थोड़ा विस्तार से ताकि आप को पता चल जाए आखिर ये Metaverse kya hai।
मेटावर्स का मतलब (metaverse meaning in hindi)
सबसे पहले हम सुरुवात करते है की मेटावर्स (metaverse kya hai) का मतलब क्या होता है अगर हम को ये पता चल जाएगा तो आगे की चीजें और भी आसान हो जाएगी आपको समझने में तो दोस्तों मेटावर्स एक ऐसी दुनियाँ होगी जहां पर लोग वास्तविक रूप से नहीं होगें लेकिन आभासी रूप से होगें साधारण भाषा में इसका मतलब ये है की आप इंटरनेट की मदद से एक virtual दुनियाँ का experience ले पाएंगे वो भी कुछ उपकरणों और टेक्नॉलजी की मदद से जैसे VR – virtual reality और AR – Augmented reality।
मेटावर्स शब्द को पहली बार एक उपन्याश में पढ़ा गया था जिसका नाम Snow Crash है जो की एक Science Fiction Novel है और इसको नील स्टीफेनसन (Neal Stephenson) ने लिखा था जो 1992 में प्रकाशित हुआ था। इस सब को समझने के लिए इस दो भागों में तोड़ कर समझ सकते है मेटा(Meta)और वर्स(Verse) यहाँ मेटा एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब परे होता है और वर्स को आप यूनवर्स से समझ सकते है जिसका मतलब ब्रह्मांड होता हैं। तो मेटा वर्स का मतलब हुआ की ऐसी दुनियाँ जो कल्पना से परे हैं
मेटावर्स क्या हैं (metaverse kya hai)

तो जैसे की मेटावर्स (metaverse) का हिन्दी में मतलब समझने से साफ है की ये एक ऐसे दुनियाँ की बात करता है जो कि सिर्फ कल्पना में है लेकिन टेक्नॉलजी की मदद से इसे तैयार किया जाएगा ये सब AR और VR की मदद से देख पाएंगे और इसमें वो सारी चीजें कर पाएंगे जो हम असल दुनियाँ में करते है सिर्फ फर्क ये होगा की वहाँ जो भी कुछ दिखेगा उसे आप टच करके नहीं देख पाएंगे।
उदाहरण के लिए आप ने उन सभी 3D गेम्स में देखा होगा जहां पर आप को एक headset दिया जाता है आप उसे पहनते है और आप को वर्चुअल गेम (virtual game) का वातावरण मिल जाता है अब जब आप इसमें गेम खेलते है तो ऐसा लगता है जैसे आप उसी गेम का हिस्सा है थी इसी प्रकार आप सोच कर देखो की अगर आप को एक ऐसे वर्चुअल दुनियाँ में हर काम करने को बोल जाए तो आप को कैसे महसूस होगा जहां आप अपने आप का एक वर्चुअल अवतार बना सकते हो और वो चल फिर सकता है दूसरे लोगों के अवतार से मिल सकता है वर्चुअल दुनियाँ के बाजार में अपने लिए वर्चुअल कपड़े खरीद सकता है।
तो आप प्रश्न ये आता है की वर्चुअल दुनियाँ में वो कैसे खरीदेगा तो इसका उत्तर है की अगर NFTs और क्रीपटोंकरन्सी (Cryptocurrency) का विलय मेटावर्स में होने से ये भी संभव हो जाएगा तो आप सोच सकते है की वो दिन दूर नहीं जब हम उस मेटावर्स वाली दुनियाँ का मजा ले पाएंगे आप को पता ही होगा की बहुत सारी वेब 2 कॉम्पनियाँ मेटावर्स(metaverse) की तरफ अपना रुख कर रही है आप ने हाल ही में सुन होगा की facebook ने भी अपना नाम मेटा(Meta) कर लिया है जिसका इसारा साफ है की हम भी मेटावर्स की दुनियाँ के लिए अपने आप को तैयार कर रहे है ।
वैसे ये मेटावर्स(metaverse) काफी बड़ा टॉपिक है बहुत सारी बातें कर सकते है इसपर की हम इंडिया में रहकर वर्चुअल तरीके से विदेश की यात्रा कर सकते है अनलाइन पढ़ाई भी वर्चुअल दुनियाँ में कर सकते है वर्चुअल मीटिंग भी की जा सकेंगी लेकिन ये सब अभी बनने में थोड़ा तो समय लगेगा ही जैसे आप को पता होगा की किसी ने नहीं सोचा था की एक दिन हम लोग टच स्क्रीन फोन चलाएं लेकिन आज वो वास्तविकता है तो ये भी होगा बस हमें अपने आप को उसके लिए तैयार करने की जरूरत है धीरे धीरे ये भी हमारी दुनियाँ का एक हिस्सा बन जाएगा और बहुत कुछ नया और अनोखा देखने को मिलेगा।
आशा करता हूँ की आप को मेटावर्स (metaverse ) का मतलब समझ में आ गया होगा की metaverse kya hai और कैसे इसका फ्यूचर में इस्तेमाल होने वाला है तो दोस्तों अगर आप को Neuralink के बारें में जानना है की एलोन मस्क की ये कॉम्पनी क्या बनती है और इसका भविष्य में क्या काम होगा तो आप हमारे पोस्ट – Elon Musk’s Brain Chip Project: न्यूरालिंक (Neuralink) क्या करती है ?
Pingback: Cryptocurrency kya h आसान शब्दों में और कैसे काम करती हैं?