तो दोस्तों आज हम ये जानेगे की पॉडकास्ट ( podcast ) को कैसे शुरू करते है तो अगर आप को ये सीखना है तो आप को सबसे पहले ये समझना होगा की podcasting करने के लिए आप को एक अच्छा mic और podcast recording software की जरूरत पड़ेगी। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है की अगर आप के पास एक अच्छा माइक और रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप पॉडकास्ट नहीं शुरू कर सकते। आप तब भी पॉडकास्ट शुरू कर सकते बस आप के पास एक अच्छा स्मार्ट फोन होना चाहिए तो चलो समझते है पॉडकास्टिंग के बारे में ।
What is a Podcast Meaning? (पॉडकास्ट का मतलब क्या होता है ?)
क्या आप को पता है की पॉडकास्ट को नए जमाने का रेडियो कहा जाता है क्युकी पॉडकास्ट भी एक तरीके का रेडियो है जो इंटरनेट की मदद से चलता है इसमें आप को एक औडियो फाइल को इंटरनेट पर अपलोड करना होता है फिर एक rss feed की मदद से आप इसे पॉडकास्ट एप के माध्यम से सुन सकते है जैसा की मैं बताए ये इंटरनेट की मदद से चलता है और इसको प्ले करने के लिए आप को पॉडकास्ट प्लेयर की जरूरत होती है तो आप इसे आसान भाषा में ये कह सकते है की जब हम कोई audio को अनलाइन किसी पॉडकास्ट प्लेयर से सुनते है जो की एक बातचीत है तो उसे आप पॉडकास्ट कहेंगे ।
अगर आप को ये नहीं पता को पॉडकास्ट प्लेयर क्या होता है तो आप को बता दूँ की ये एक प्रकार का एप होता है जो इंटरनेट की मदद से चलता है और इसमें जो भी पॉडकास्ट दिखते है वो पॉडकास्ट RSS FEED के द्वारा दिखाए जाते है जबकि ये सब पॉडकास्ट एक पॉडकास्ट होस्टिंग मे अपलोड कीये जाते है और फिर ये होस्टिंग एक rss feed का लिंक बनाती है जिसको आप जिस भी पॉडकास्ट प्लेयर पर सबमिट करोगे वहाँ पर आप का पॉडकास्ट दिखना चालू हो जाएगा ।
Equipments for Starting Podcast (पॉडकास्ट शुरू करने के लिए उपकरण)
वैसे देखा जाए तो पॉडकास्ट (podcast ) को शुरू करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं लगता अगर आप के पास एक अच्छा फोन हो तब भी आप अपना पॉडकास्ट शुरू कर सकते है लेकिन मोबाईल से पॉडकास्ट करना थोड़ा कठिन हो जाता है अगर आप उसे एक जानदार पॉडकास्ट बनाना चाहते है फिर भी अगर आप फोन से पॉडकास्ट बनाना चाहते है तो आप को बस एक अछे माइक वाले फोन की जरूरत है और आप anchor fm एप का इस्तेमाल करके पॉडकास्ट शुरू कर सकते है ।
लेकिन अगर आप को एक बहुत ही अलग और जानदार पॉडकास्ट बनाने का जुनून है तो फिर आप को ये सारे उपकरण लेने चाहिए एक अच्छा पॉडकास्ट रिकार्ड करने और उसे जानदार पॉडकास्ट बनाने के लिए । वो सारे उपकरण की लिस्ट मैं नीचे बता रहा हूँ आप इससे चेक कर सकते है और अपने लिए खरीद सकते है ।
- Laptop or computer (लैपटॉप और कंप्युटर)
- USB microphone (यूएसबी माइक )
- Audio Mixer (औडियो मिक्सर )
- Pop filter or windscreen (पॉप फ़िल्टर या विंडस्क्रीन )
- Headphones (हेड फोन )
- Recording and editing software ( पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर )
- Podcast hosting (पॉडकास्ट होस्टिंग )
- Microphone stand (माइक्रफोन स्टैन्ड )
USB microphone (यूएसबी माइक )
ये एक प्रकार का माइक होता है जो की आप कंप्युटर में लगा सकते है और उसकी मदद से आप आसानी से अपने कंप्युटर के माइक (mic) में अच्छा औडियो रिकार्ड कर पाएंगे । इसका फदया ये होता है की आप को डायरेक्ट कंप्युटर में रिकार्ड करने की वजह से आप इसके तरागों को देख सकते है और अपने बोलने के फ़्लो को भी माप सकते है चुकी आप इसको कंप्युटर सॉफ्टवेयर की द्वारा रिकार्ड कर रहे है तो आप इसमें बहुत सारे बदलाव कर सकते है अगर आप कोई गलती करते है ।
Audio Mixer (औडियो मिक्सर )
वैसे इसका उपयोग आप पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार का पॉडकास्ट बना रहे हो जैसे अगर आप सिर्फ अपनी ही आवाज रिकार्ड कर रहे है तो अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं भी करते है तब भी कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन जब आप किसी इंटरव्यू जैसे पॉडकास्ट करते हो तो ये मिक्सर आप के लिए काफी उपयोगी हो सकता है क्युकी इसमें आप एक से ज्यादा माइक इस्तेमाल करोगे तो आप को इस मॉनिटर करना होता है एक दो माइक की वजह से एको तो नहीं बन रहा।
Pop filter or windscreen (पॉप फ़िल्टर या विंडस्क्रीन )
ये एक प्रकार का फ़ोम होता है जो हम माइक के ऊपर लगाते है जिससे जब भी हम कोई फ या जो शब्द बोलने में मुह से जो हवा निकलती है उसकी वजह से आप का औडियो खराब न हो ये उसको ठीक करता है ।
Headphones (हेड फोन )
हेडफोन की मदद से आप जो भी रिकार्ड कर रहे हो आप उसे तुरंत सुन सकते हो और इसकी मदद से आप ये समझ पाओगे की आप ने किस शब्द को कैसे बोला ये आप को एक साफ और सटीक बोलने में फ़ाफ़ि मदद कर सकता है।
Recording and editing software ( पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर )
अगर आप ने माइक खरीद लिया है और आप को ये नहीं पता की इसको किस प्रकार इस्तेमाल करेंगे पॉडकास्ट रिकार्ड करने में तो आप को ये समझना होगा की आप को एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ने वाली है तभी आप एक अच्छा पॉडकास्ट बना सकते है जैसे आप को पता होगा की एक रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर (Podcast Recording software) की मदद से आप अपने रिकॉर्डिंग को बीच मे बंद कर सकते है उससे कोई खराब हिस्सा काट सकते है अगर उसमें कोई बैकग्राउंड आवाजें है तो उन्हे भी दूर कर सकते है । अगर bass को कम या ज्यादा करना है वो भी कर सकते है ।
Podcast hosting (पॉडकास्ट होस्टिंग )
पॉडकास्ट होस्टिंग वो चीज है जिसकी जरूरत आप को तब पड़ेगी जब आप ने अपना पॉडकास्ट रिकार्ड कर लिए है दरअसल ये एक प्रकार की अनलाइन जगह होती है जहां पर आप अपना पॉडकास्ट अपलोड करते है क्युकी अगर आप को पॉडकास्ट (podcast ) को दुनिया को सुनना है तो उसे इंटरनेट पर उपलोड करना पड़ेगा जिसके लिए आप को एक पॉडकास्ट होस्टिंग (Podcast hosting) की जरूरत पड़ेगी । फिर ये होस्टिंग एक rss feed का लिंक बनाएगी जिसको आप अपने सभी पॉडकास्ट प्लेयर जैसे एप्पल पॉडकास्ट गूगल पॉडकास्ट और spotify पर सबमिट कर सकते हो अब आप के पॉडकास्ट इन सभी स्थानों पर दिखना चालू हो जायेगे और लोग अब उन्हे आसानी से सुन सकते है।