5 Best diwali wishes Quotes in hindi ( दीवाली की quotes हिन्दी में )

दोस्तों अगर आप दिवाली की quotes खोज रहें है ताकि आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को diwali wishes व्हाटससप पर कर पाए तो ये ब्लॉग पोस्ट आप की मदद कर सकता हैं क्युकी मैं यहाँ पर आप को कुछ मजेदार दिवाली से related quotes शेयर करने वाला हूँ । तो अगर आप को पसंद आयें तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करने अपने दोस्तों के साथ ।

diwali-wishes-Quotes-image
Image: Canva

diwali wishes Quotes आप के लिए

ये दिवाली आप के घर को रोशनी के सातों रंगों से भर दें आप को वो सब मिले जिसकी आप को चाहत है आप को और आप के परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं happy दिवाली.

जैसा की आप ने देखा की दिवाली पर हम सब कितने खुश होतें है और कोशिस करते यही करते हैं की ये खुशियां हर घर तक पहुचाए ताकि हर घर दिवाली की शुभकामनाएं (diwali wishes) लेकर झूम उठें तो अगर आप अपनी दिवाली की खुशियों से भर देना चाहते हैं तो आप को सारे गिले शिकवे भुला कर साथ आना होगा चाहें वो आप का दोस्त हो या कोई घर का सदस्य आशा करता हूँ आप सभी साथ मिलकर दिवाली को और भी रंगीन बनाएंगे ।

दिवाली हैं रोशनी का त्योहार जो भरे दे आप को खुशियों से हर बार रखोगे अगर दिल में प्यार ये दिवाली होगी खुशियों का ज्वार ।

क्या आप को पता है की diwali एक ऐसा त्योहार हैं कोई भी कहनी भी रहे पूरे साल लेकिन ऐसे मौके पर अपने घर जाता है और अपने family और दोस्तों से मिलता है सुख दुख की बातें शेयर करता है। और जिंदगी में आगे बढ़ने की कामना करता है।

आप सभी को दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं और आशा करता हूँ की आप की जिंदगी में जो भी अंधेरा है वो इस दिवाली की रोशनी के साथ चला जाएं

जैसे की आप पहली बार में सारे काम अच्छे से नहीं सीख पाते उसी तरीके से अगर आप की life में कुछ गलत हुआ है उसकी चिंता थोड़ा काम करके जिंदगी में आगे बढ़ने की बारे में सोचे ये diwali जरूर आप की लाइफ में खुशियां भर देगी ऐसी मेरी आशा हैं

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली! ”

दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *