जैसे की आप जानते है की cryptocurrency एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा हैं जो आप इंटरनेट के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते है अगर आप को ये नहीं पता की cryptocurrency kya h तो ये ब्लॉग पोस्ट आप की मदद कर सकता है । बस आप को जरूरत है की आप इसको ध्यान से पढ़ें । जैसे की आप जानते है की लोग अब online payment करना आसान समझते है जबकि शुरुवात में ऐसा नहीं था लोग काफी ज्यादा डरते थे की कहीं उनका पैसा न कोई चोरी कर ले । लेकिन आज के समय में ऐसा कुछ नहीं लगता जबकि ऐसा होता भी है।
cryptocurrency kya h कैसे काम करती है
ये जो cryptocurrency होती है ये ब्लॉक चैन की technology पर काम करती है इसमें होता ये है की जब हम एक computer से दूसरे कंप्युटर में रुपये को भेजते है तो वो सब ब्लॉकचैन के द्वारा possible होता है सारा data ब्लॉकचैन में ही स्टोर होता है।
ये काफी ज्यादा secure मन जाता है क्युकी जब भी हम एक नोड से दूसरे नोड में डट transfer करते है तो ये एक blocks की चैन बनाता जाता है जिसकी वजह से ये process जीतने बार होगा ये उतना ही और secure होता चला जाता है क्युकी हर एक नोड पर एक हासकोड बनता है जो दूसरे नोड से अलग होता है तो जब भी कोई इसमें चेंज कुछ करने की कोसिस करेगा तो उसने पहले ये देखा जाएगा की कितने नोड (कंप्युटर ) उस command को agree करते है की ये जो transfer हो रहा है ये सच्चा है या नहीं ।

इन्हीं सारी समस्याओं का हल लेकर हमें एक ऐसे नए चीज के बारे में पता चलता है जिसका नाम cryptocurrency हैं वैसे तो इसका जिक्र काफी पहले से ही हो रहा है लेकिन उस टाइम पर लोग इतना ज्यादा इसके बारे में जानते नहीं थे तो ये cryptocurrency और blockchain दोनों शब्द उनके लिए बिल्कुल नए थे जबकि उस समय के एक नॉवेल में इन चीजों का जिक्र भी हो रखा था जिसका नाम Snow Crash था जिसको Neal Stephenson ने लिखा था ।
तो ये नॉवेल 1992 में पब्लिश किया गया था तब ये बात इस बुक में बोली गई थी तो आप ने देखा की उस समय भी इसके बारे में बाते होनी चालू हो गई थी तो हर चीज में समय लगता है लेकिन एक दिन वो चीज सच भी हो जाती है । जैसे आप ने देखा होगा की एक समय था जब आसमान में उड़ना एक सपना जैसा ही लगता है लेकिन आज वो सपना सच हो गया है । तो मेरा मतलब अगर आप को लगता है की cryptocurrency कोई नयी बला है तो आप को इस बला को अच्छे से समझने की जरूरत है।
जैसा की मैंने बताया की cryptocurrency आप को वो सारी सुविधा देती है जो की आप को किसी गवर्नमेंट की currency में नहीं मिलेगी ये किस के भी सरकार पर निर्भर नहीं होती है ये ज्यादा secure है लोग इसे आसानी से हैक नहीं कर सकते । इसमें कोई third party का इनवॉलमेंट नहीं होता आप आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह transfer कर सकते है.
हाँ लेकिन हर एक गवर्नमेंट के पास ये हक है की वो इसको regulate कर सकती है ताकि लोग इसका गलत फायदा ना उठायें और वो कुछ मायनों में ठीक भी है वरना लोग इसे गलत कामों में भी उसे कर सकते हैं।
तो यहाँ पर हमने आप को ये बताने की कोसिस की की cryptocurrency kya h और इसको किस तरीके से आम जिंदगी में लाया गया वैसे इस topic पर लिखने के लिए काफी कुछ हैं बहुत सारी important बातें है जो आप को जानने की जरूरत है जसे blockchain क्या है ?
क्या cryptocurrency इसी का हिस्सा है तो हो सकता है आप के दिमाग में बहुत सारे सवाल हो cryptocurrency और blockchain को लेकर कोसिस करूंगा की मैं उन सभी सवालों के जवाब इस ब्लॉग के माध्यम से धीरे धीरे दे पाऊँ यही मेरी आशा है और आप से भी उम्मीद है की अगर आप को ये ब्लॉग अच्छा लगा है तो प्लीज इसे शेयर करें ताकि मुझे और भी अच्छे से अच्छे टॉपिक पर लिखने की प्रेरणा मिले और मैं आप को technology से Related content को आसान शब्दों में समझा सकूँ ।
तो दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट अच्छा लगा है तो मैं आशा करता हूँ की आप को ये metaverse kya hai पोस्ट भी अच्छा लगेगा यहाँ पर मैं आप को ये बताऊँगा की मेटावर्स क्या होता है।
Pingback: न्यूरालिंक (Neuralink) क्या करती है? - Elon Musk's Project